जीवन को सकारात्मक बनाने के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा का शुरू होना ही विद्यारंभ संस्कार है। गुरु के आश्रम में भेजने के पहले अभिभावक अपने पुत्र को अनुशासन के साथ आश्रम में रहने की सीख देते हुए भेजते थे।
ये संस्कार भी उपनयन संस्कार जैसा ही है, इस संस्कार के बाद बच्चों को वेदों की शिक्षा मिलना आरम्भ किया जाता है गुरुकुल में
वर्तमान समय में हम जैसा अधिकाँश लोगों ने गुरुकुल में शिक्षा नहीं पायी है इसलिए हमे अपने ही धर्म के बारे में बहुत बड़ी ग़लतफ़हमियाँ हैं, और ना ही वर्तमान समय में हमारे माता-पिता को अपनी संस्कृति के बारे में पूर्ण ज्ञान है की वो हमको हमारे धर्म के बारे में बता सकें, इसलिए हमारे प्रश्न मन में ही रह जाते हैं l अधिकाँश अभिभावक तो बस कभी कभी मन्दिर जाने को ही "धर्म" कह देते हैं
ये हमारा 11वां संस्कार है, अब जब गुरुकुल में बच्चे पढने जा रहे हैं और वो वहां पर वेदों को पढ़ना आरम्भ करेंगे तो बहुत ही आश्चर्य की बात है की हम वेदों को सनातन धर्म के धार्मिक ग्रन्थ मानते हैं और गुरुकुल में बच्चों को यदि धार्मिक ग्रन्थ की शिक्षा दी जाएगी तो वो इंजीनियर, डाक्टर, वैज्ञानिक, अध्यापक, सैनिक आदि कैसे बनेंगे ?
वास्तव में हम लोगों को यह नहीं पता की जैसे अंग्रेजी डाक्टर होते हैं वैसे ही हमारे भारत वर्ष में भी वैद्य हैं l जैसे आजकल के डाक्टर रसायनों के अनुसार दवाइयां देते हैं खाने के लिए उसी प्रकार हमारे आचार्य और वैद्य शिरोमणी जड़ी बूटियों की औषधियां बनाते थे, जो की विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है..... आयुर्वेद हमारे वेदों का ही एक अंश है l
ऐसे ही वेद के अनेक अंश हैं जैसे ... शस्त्र-शास्त्र ...जो भारत की युद्ध कलाओं पर आधारित हैं l
गन्धर्व-वेद ... संगीत पर आधारित है l
ये सब उपवेद कहलाते हैं l
हम सबको थोड़े अपने सामान्य ज्ञान या व्यवहारिक ज्ञान के अनुसार भी सोचना चाहिए की भारत में पुरानी संस्कृति जो भी थीं....
क्या वो बिना किसी समाज, चिकित्सक, इंजिनियर, वैज्ञानिक, अध्यापक, सैनिक आदि के बिना रह सकती थी क्या ...? बिलुल भी नहीं .... वेदों में समाज के प्रत्येक भाग के लिए ज्ञान दिया गया है l
केशांत संस्कार- केशांत संस्कार का अर्थ है केश यानी बालों का अंत करना, उन्हें समाप्त करना। विद्या अध्ययन से पूर्व भी केशांत किया जाता है। मान्यता है गर्भ से बाहर आने के बाद बालक के सिर पर माता-पिता के दिए बाल ही रहते हैं। इन्हें काटने से शुद्धि होती है। शिक्षा प्राप्ति के पहले शुद्धि जरूरी है, ताकि मस्तिष्क ठीक दिशा में काम करे।
Education is essential to make life positive. Vidyarambha Sanskar is only the beginning of education. Before sending the Guru's ashram, the parents would send their son while learning discipline and staying in the ashram.
This Samskaras is similar to the Upanayan Samskaras, after the rites, children are started getting education of Vedas in Gurukul Most of us, like most of us, have not been educated in Gurukul, so we have very big misconceptions about our own religion, nor at present our parents have full knowledge about their culture that they Can tell about religion, so our questions remain in the mind. Most parents simply call temple going to be called "Dharma"
This is our 11th rite, now when the children are going to read in Gurukul and they start reading the Vedas there, it is very surprising that we consider the Vedas as the religious texts of Sanatan Dharma and if the children in Gurukul are religious texts If he will be given education then how will he become an engineer, doctor, scientist, teacher and soldiers?
In fact, we do not know people like English doctors, as our India is also Vaidya in the year. Nowadays doctors give medicines according to chemicals, in the same way our Acharya and Vaidya Shiromani used to make herbal medicines. , Which is the world's oldest medical practice ..... Ayurveda is a part of our Vedas.
There are many parts of the Vedas such as ... Arms ... which are based on the war art of India. Gandharva-Ved ... is based on music.
These are all called subvedes.
All of us should think in accordance with our common knowledge or practical knowledge, whatever the old culture in India ....
Could he live without any society, doctor, engineer, scientist, teacher, military etc. ...? Not even Billul ... Vedas have been given knowledge for every part of society.
Keshant Sanskar - Keshant Samskar means to eliminate hair, to eliminate them, eliminate them. Kshant is also done before Vidya studies. It is believed that after coming out of the womb, the child's hair on the head of the child remains the same. Bites are purified by cutting them. Prior to education, purification is necessary so that the brain works in the right direction.