Loader Image

Simantonayana Sanskar (सीमन्तोन्नयन संस्कार)

यह संस्कार गर्भ के चौथे, छठवें और आठवें महीने में किया जाता है। इस समय गर्भ में पल रहा बच्च सीखने के काबिल हो जाता है। उसमें अच्छे गुण, स्वभाव और कर्म आएं, इसके लिए मां उसी प्रकार आचार-विचार, रहन-सहन और व्यवहार करती है। भक्त प्रह्लाद और अभिमन्यु इसके उदाहरण हैं। इस संस्कार के अंतर्गत यज्ञ में खिचडी की आहुति भी दी जाती है l

This ritual is done in the fourth, sixth and eighth months of pregnancy. This time the child who is born in the womb becomes capable of learning. In the same way, the mother behaves like conduct, lifestyle and behavior in order to have good qualities, temperament and actions in it. Devotees Prahlad and Abhimanyu are examples of this. Under this ritual, sacrifice is offered to yajna.