जन्म के बाद 11वें या सौवें या 101 वें दिन नामकरण संस्कार किया जाता है।
सपरिवार और गुरुजनों के साथ मिल कर यज्ञ किया जाता है तथा ब्राह्मण द्वारा ज्योतिष आधार पर बच्चे का नाम तय किया जाता है।
बच्चे को शहद चटाकर सूर्य के दर्शन कराए जाते हैं।
उसके नए नाम से सभी लोग उसके स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
वेद मन्त्रों में जो भगवान् के नाम दिए गए हैं, जैसे नारायण, ब्रह्मा, शिव - शंकर, इंद्र, राम - कृष्ण, लक्ष्मी, देव - देवी आदि ऐसे समस्त पवित्र नाम रखे जाते हैं जिससे बच्चे में इन नामों के गुण आयें तथा बड़े होकर उनको लगे की मुझे मेरे नाम जैसा बनना है l
After birth, naming ceremony is performed on 11th or 100th or 101st day. Yajna is done together with family and the elders and the name of the child is determined by a Brahmin on astrological basis.
The baby is taken to the sun by the taste of the honey.
All people wish her health and well-being in her new name.
Among the Vedas which are given the names of Gods, such as Narayan, Brahma, Shiva-Shankar, Indra, Ram-Krishna, Lakshmi, Dev-Devi etc. all such sacred names are kept in order to bring the qualities of these names in the child and grow up They seem to be like my name.