Loader Image

Garbhadhana Sanskar (गर्भाधान संस्कार)

ये सबसे पहला संस्कार है l
बच्चे के जन्म से पहले माता -पिता अपने परिवार के साथ गुरुजनों के साथ यज्ञ करते हैं और इश्वर को प्रार्थना करते हैं की उनके घर अच्छे बचे का जन्म हो, पवित्र आत्मा, पुण्यात्मा आये l जीवन की शुरूआत गर्भ से होती है। क्योंकि यहां एक जिन्दग़ी जन्म लेती है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे, हमारी आने वाली पीढ़ी अच्छी हो उनमें अच्छे गुण हो और उनका जीवन खुशहाल रहे इसके लिए हम अपनी तरफ से पूरी पूरी कोशिश करते हैं।

ज्योतिषशास्त्री कहते हैं कि अगर अंकुर शुभ मुहुर्त में हो तो उसका परिणाम भी उत्तम होता है। माता पिता को ध्यान देना चाहिए कि गर्भ धारण शुभ मुहुर्त में हो।

ज्योतिषशास्त्री बताते हैं कि गर्भधारण के लिए उत्तम तिथि होती है मासिक के पश्चात चतुर्थ व सोलहवीं तिथि (Fourth and Sixteenth Day is very Auspicious for Garbh Dharan)। इसके अलावा षष्टी, अष्टमी, नवमी, दशमी, द्वादशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा और अमवस्या की रात्रि गर्भधारण के लिए अनुकूल मानी जाती है।

गर्भधारण के लिए उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद, रोहिणी, मृगशिरा, अनुराधा, हस्त, स्वाती, श्रवण, घनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र बहुत ही शुभ और उत्तम माने गये हैं l

ज्योतिषशास्त्र में गर्भ धारण के लिए तिथियों पर भी विचार करने हेतु कहा गया है। इस संस्कार हेतु प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, द्वादशी, त्रयोदशी तिथि को बहुत ही अच्छा और शुभ कहा गया है l

गर्भ धारण के लिए वार की बात करें तो सबसे अच्छा वार है बुध, बृहस्पतिवार और शुक्रवार। इन वारों के अलावा गर्भधारण हेतु सोमवार का भी चयन किया जा सकता है, सोमवार को इस कार्य हेतु मध्यम माना गया है।

ज्योतिष सिद्धान्त के अनुसार गर्भ धारण के समय लग्न शुभ होकर बलवान होना चाहिए तथा केन्द्र (1, 4 ,7, 10) एवं त्रिकोण (5,9) में शुभ ग्रह व 3, 6, 11 भावों में पाप ग्रह हो तो उत्तम रहता है। जब लग्न को सूर्य, मंगल और बृहस्पति देखता है और चन्द्रमा विषम नवमांश में होता है तो इसे श्रेष्ठ स्थिति माना जाता है।

ज्योतिषशास्त्र कहता है कि गर्भधारण उन स्थितियों में नहीं करना चाहिए जबकि जन्म के समय चन्द्रमा जिस भाव में था उस भाव से चतुर्थ, अष्टम भाव में चन्द्रमा स्थित हो। इसके अलावा तृतीय, पंचम या सप्तम तारा दोष बन रहा हो और भद्रा दोष लग रहा हो।

This is the first rite. Before the child is born, the parents sacrifice their families with the Gurujunas and pray to God that the good survivors of their homes are born, the Holy Spirit, the holy one, the beginning of life begins with the womb. Because here a life is born. We all want our children, our next generation to be good, they have good qualities, and we try our best to keep our life happy.

Astrologer says that if Ankur is in auspicious time, its result is also good. Parents should take care that pregnancy is in auspicious time.

Astrologers say that the best date for pregnancy is the fourth and sixteenth day after the monthly (Fourth and Sixteenth Day is very Auspicious for Garbh Dharan). Apart from this, night, Ashtami, Navami, Dashmi, Dwadashi, Chaturdashi, Purnima and Amavasya are considered suitable for night pregnancy.

Uttarafaluguni, Uttrashadhara, Uttabhabhadrapad, Rohini, Mrigshira, Anuradha, Hasta, Swati, Shravan, Thanhtha and Shatbhishana constellations are considered to be very auspicious and noble for pregnancy.

Astrology has also been asked to consider dates for conceiving. For this ritual, Pratipada, Dwitiya, Tritiya, Panchami, Saptami, Dashami, Dvadashi, Triodashi date are said to be very good and auspicious.

If you talk about war for conceiving, then the best is Mercury, Thursday and Friday. In addition to these warriors, Monday can also be selected for pregnancy, Monday is considered as moderate for this task.

According to the astrological theory, marriage should be strong by getting auspicious during pregnancy and it is best to be a sinful planet in the auspicious planet and 3, 6, 11 in the center (1, 4, 7, 10) and triangle (5,9) . When the Sun sees Mars, Jupiter and Jupiter and the moon is in the odd ninth, it is considered to be the best condition.

Astrology says that pregnancy should not be done in those situations, whereas at the time of birth, the Moon was in the fourth house and the moon at the eighth house. Apart from this, the third, fifth or seventh star is being defective and Bhadra is feeling guilty.